जशपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह आज जिले के दृष्टिबाधित स्कूल पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों के साथ नाश्ता किया. वहीं जब बच्चे सीएम के साथ रू-ब-रू हुए और उनके सवालों का जवाब दिया, तो रमन सिंह उनकी प्रतिभा को देखकर हतप्रभ रह गए.
एक बच्चे राजू ने जब 26 का पहाड़ा मुख्यमंत्री को सुनाया, तो उन्होंने कहा कि ये तो मुझे भी नहीं आता. वहीं बच्ची प्रियंका ने ब्रेल लिपि में लिखे पत्र को सीएम को सुनाया. साथ ही बच्ची ने सर्वसुविधा युक्त स्कूल के मुख्यमंत्री रमन सिंह को धन्यवाद दिया. प्रियंका ने ये भी बताया कि वो बड़ी होकर कलेक्टर बनना चाहती है. सीएम ने भी उसका हौसला बढ़ाया.
दृष्टि बाधित बच्चों ने मुख्यमंत्री रमन सिंह को ‘लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती’ कविता सुनाया, जिसे सुनकर उन्होंने कहा कि “इस कविता से तो मैं भी प्रेरित होता हूं”. सीएम इन बच्चों के हौसले को देखकर काफी खुश हुए. वहीं बच्चे भी मुख्यमंत्री से मिलकर काफी उत्साहित नज़र आए.