भोपाल। मंत्री रामपाल सिंह की बहू की खुदकुशी के मामले में विधानसभा में इतना हंगामा हो रहा है कि स्पीकर को बिना प्रश्नकाल के सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. विपक्ष इस मामले में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा और मंत्री रामपाल सिंह और उनके बेटे गिरजेश प्रताप सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ा हुआ है.
गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में कहा कि पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि तथ्य जुटाए जा रहे हैं और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, पूर्व गृहमंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि ऐसे मामलो में व्यक्ति की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि मेरे पोते ने मीणा समाज की बेटी से लव मैरिज की है और मैंने उसे स्वीकारा है.
दूसरी ओर कल तक मंत्री रामपाल मृतका प्रीति को बहू मानने से इनकार कर रहे थे. दबाव में अब उनका बेटा गिरजेश प्रताप सिंह प्रीति के अस्थि संचय में शामिल होने उदयपुरा पहुंचा है. साथ में 60 राजपूत भी उसके साथ गए हैं. मंत्री की पुत्रवधु की खुदकुशी के मामले में प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. काउंटर में बीजेपी कांग्रेस विधायक हेमन्त कटारे का मामला सदन में उठा रही है.
गौरतलब है कि मंत्री रामपाल सिंह के बेटे गिरजेश ने उदयपुरा की प्रीति से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. जिसकी भनक परिजनों को भी नहीं लगी. लेकिन जैसे ही मामले का पता चला, इसके बाद गिरजेश की सगाई सागर में कर दी गई. इसके बाद प्रीति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. वहीं हंगामे के चलते तीसरी बार फिर सदन की कार्यवाही स्थगित की गई.