Kamran Akmal News: पाकिस्तानी विकेटकीपर और बल्लेबाज कामरान अकमल (पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Pakistani wicket-keeper batsman Kamran Akmal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अबकी बार कामरान अकमल के घर से उनका बकरा चोरी हो गया है. यह बकरा ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर कुर्बानी देने के लिए खरीदा गया था, लेकिन दो दिन पहले ही यह चोरी हो गया.
दरअसल, बकरीद इस साल 10 जुलाई को मनाई जानी है. अकमल के परिवारवालों ने एक दिन पहले छह बकरों को कुर्बानी के लिए लाया था. लाहौर में अपने निजी हाउसिंग सोसाइटी के बाहर उन्हें एक साथ बांध दिया था.
अकमल के पिता मोहम्मद अकमल के अनुसार लापता बकरा इन छह बकरों में सबसे अच्छा था और उसकी कीमत 90,000 रुपये थी. क्रिकेटर के परिवार को आश्वासन दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा। दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड जल्द पकड़ लेंगे.
कामरान अकमल इस साल के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) सीजन से पहले भी सुर्खियों में आए थे. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 से पहले पीसीबी ने कुछ खिलाड़ियों के श्रेणियों को बदल दिया था.
इस दौरान कामरान अकमल को डायमंड से गोल्ड कैटेगरी में डिमोट कर दिया गया था, लेकिन ड्राफ्ट के दौरान पेशावर जाल्मी ने उन्हें गोल्ड कैटेगरी में नहीं रखकर सिल्वर कैटेगरी में चुना था. अकमल की बाद में फ्रेंचाइजी से सुलह हो गई थी.