कुमार इंदर, जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) द्वारा अधिकारियों को 15 महीने बाद हिसाब करने की धमकी देने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia)ने कांग्रेस को आइना दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस की यही प्रवृत्ति रही है। कभी अधिकारी तो कभी मीडिया को देख लेने की धमकी देते हैं। कांग्रेस को खुद को देख लेने की जरूरत है।
जबलपुर पहुंचे केंद्रीय नागिरक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कमलनाथ द्वारा अधिकारियों को धमकी देने पर सवाल किया गया। इस पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को खुद को देख लेने की जरूरत है। कांग्रेस की यही प्रवृत्ति रही है। कभी अधिकारी तो कभी मीडिया को देख लेने की धमकी देते हैं। जब हार सामने हो तो सवाल उठना शुरू हो जाता है। सिंधिया ने दावा किया कि सारे नगर निगम में हम प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने का रही है।
बता दें कि देश में इस समय पंचाय़त चुनाव (Panchayat Election) और नगरीय निकाय चुनाव हो रहा है। चुनाव में कमलनाथ ने प्रशसान पर राज्य की बीजेपी सरकार का मदद का आरोप लगाया है। इससे पहले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद ब्यूरोक्रेसी पर सरकार की मदद का आरोप लगाया था। कमलनाथ ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं से शिवराज सरकार (Shivraj government)का साथ देने वाले अधिकारियों को पूरा बायो डाटा मांगा है। साथ ही कहा कि 15 महीने बाद जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो इन सभी अधिकारियों का हिसाब लूंगा।
जानकारी देने वॉट्सएप नंबर जारी किया
शिवराज सरकार की मदद करने वाले अधिकारियों की सूचि तैयार करने के लिए कमलनाथ ने इसके लिए जेपी धनोपिया को प्रभारी बनाते हुए वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है। कमलनाथ ने जारी बयान में कहा है कि बीजेपी का बिल्ला लेकर घूमने वाले अधिकारियों से कांग्रेस सत्ता में लौटने के बाद हिसाब करेगी। कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी न पुलिस प्रशासन और पैसे के बल पर चुनाव लड़ने की कोशिश की है। लेकिन जनता ने आशीर्वाद कांग्रेस को दिया है। लिहाजा ऐसे अफसर जिन्होंने बीजेपी के लिए काम किया है, उनसे 15 महीने बाद हिसाब होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक