अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में मिर्ची बाबा के फिल्म ‘काली’ और ‘आश्रम’ के निर्देशकों का सिर काटकर लाने वालों को 20 लाख इनाम देने वाले विवादित बयान पर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस ने मिर्ची बाबा के बयान से किनारा कर लिया है. निर्देशकों के सिर कलम करने वाले बयान को मिर्ची का निजी बयान बताया है. वहीं बीजेपी का कहना है कि मिर्ची बाबा का कनेक्शन कांग्रेस के साथ रहा है. उन्हें कांग्रेस का समर्थन मिल रहा है.

कांग्रेस मीडिया विभाग उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि ये मिर्ची बाबा का निजी बयान है. वो धार्मिक व्यक्ति हैं, वो अपने तरफ़ से उल्टे सीधे बयान देते हैं. कांग्रेस पार्टी का उससे कोई भी लेना देना नहीं है. मिर्ची बाबा कांग्रेस के कोई कार्यकर्ता नहीं है. कांग्रेस के इस बयान से साफ हो नजर आ रहा है कि मिर्ची बाबा के बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है.

BIG BREAKING: सिर कलम करके लाओ 20 लाख ले जाओ, फिल्म ‘काली’ और ‘आश्रम’ के निर्देशकों का सिर काटकर लाने वाले को दूंगा 20 लाख, मिर्ची बाबा का विवादित बयान

बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में सज़ा देने का प्रावधान न्यायपालिका को है. किसी व्यक्ति को दंड देने का प्रावधान संविधान ने नहीं दिया है. मिर्ची बाबा का कनेक्शन कांग्रेस के साथ रहा है. ऐसी चीजों पर कांग्रेस के लोगों का उनको समर्थन नहीं मिल रहा है. फ़्रस्ट्रेशन में आकर मिर्ची बाबा ऐसे बयान दे रहे हैं. कांग्रेस उनको सपोर्ट नहीं करती है.

कमलनाथ की सभा में रूठे मिर्ची बाबा: मंच पर नहीं मिली कुर्सी, नाराज होकर जमीन पर बैठे, बोले- कांग्रेस में कुछ संत विरोधी पनप रहे हैं, उनको उखाड़ फेंकूगा

बता दें कि मिर्ची बाबा ने फिल्म ‘काली’ और ‘आश्रम’ के निर्देशकों का सिर काटकर लाने वालों को 20 लाख इनाम देने का ऐलान किया है. फिल्म ‘काली’ पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाए जाने पर पंचायती निरंजनी अखड़े के महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा ने कहा था कि यह हिंदू धर्म पर कुठाराघात है. इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. मैं भारत वर्ष में घोषणा करता हूं कि ऐसी फिल्म बनाने वालों का अगर कोई सिर काट कर लाता है, तो मैं उसे 20 लाख रुपए और आश्रम की पूरी संपत्ति दे दूंगा. ये हिन्दू धर्म को बदनाम करने की अंतरराष्ट्रीय साजिश है. ऐसे निर्देशकों का जब तक सिर नहीं कटेगा, तब तक यह राक्षस नहीं मानेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus