हेमंत शर्मा,इंदौर। महाराष्ट्र पुणे की पुलिस ने इंदौर से एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है. पुणे की एक आईटी कंपनी के मालिक से इंनवेस्ट करने के नाम पर करीब एक करोड़ रूपये की धोखाधड़ी की थी. दोनों इंदौर में काफी समय से रह रहे थे. महाराष्ट्र पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद लेकर धोखाधड़ी करने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ महाराष्ट्र ले गई है.

दरसअल पूरा मामला इंदौर की कनाड़िया थाना इलाके का है, जहां पुणे महाराष्ट्र में आईटी कंपनी चलाने वाले राहुल जायसवाल ने पुष्पेन्द्र सोलंकी और प्रियंका मंगवानी के खिलाफ एक करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज कराया था. दोनों के बारे में जानकारी मिली थी कि वह इंदौर के कनाड़िया इलाके के पलाश पैलेस के यहां कंपनी चला रहे है. जानकारी के बाद पुणे पुलिस इंदौर आई थी. जहां कनाड़िया पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुणे ले गई. कोर्ट में पेश कर पुष्पेन्द्र सोलंकी और प्रियंका मंगवानी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है.

चुनावी ड्यूटी में तहसीलदार समेत 4 शिक्षकों की मौत: पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर लौटने के दौरान हुआ हादसा, निर्वाचन आयुक्त ने 8-8 लाख मुआवजे का किया ऐलान

राहुल जायसवाल के मुताबिक इंदौर में पढ़ाई के दौरान पुष्पेन्द्र सोलंकी से दोस्ती हुई थी. पुष्पेन्द्र ने बताया था कि इंदौर में वह एक्यूमेन फूड स्टॉफ ट्रेंडिग नाम से कंपनी चलाते है. जिसमें राहुल को ड्रायफ्रूट और अन्य सामान के इंपोर्ट एक्सपोर्ट की बात कही थी. राहुल रूपये देने के लिये राजी हो गया. इसके बाद पुष्पेन्द्र ने करीब डेढ़ साल में राहुल से एक करोड़ रूपये की राशि ले ली और फिर राहुल का मोबाइल उठाना बंद कर दिया.

MP के शिक्षकों के लिए अच्छी खबर: 275 सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने का मौका, जानिए किस आधार पर होगा चयन और कैसे करें आवेदन

राहुल के मुताबिक आरोपी ने उसे डाक्यूमेंट में तीन लाख का प्रॉफिट होना भी बताया था. पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी करने वाला पुष्पेन्द्र मंहगी गाड़ियों का शौकीन था, जो बीएमडब्लयू कार के अलावा थार और अन्य गाड़ियों से घूमकर इंपोर्ट एक्सपोर्ट के नाम पर ठगी करता था. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अभी वह मामले में आरोपियों को लेकर फिर से इंदौर आएगी. जहां उनसे प्रकरण के संबध में दस्तावेज भी जब्त किए जाएगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus