अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के 275 सीएम राइज स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों को पढ़ाने का मौका मिलेगा. इसके लिए उच्च माध्यमिक और माध्यमिक नवनियुक्त शिक्षक परामर्श पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने शेष बची पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. 8 जुलाई से 13 जुलाई तक विमर्श पोर्टल पर विद्यालयों का चयन होगा.

यूनिवर्सिटी ने हनुमान चालीसा के पाठ को बताया शोर-शराबा: कहा- छात्रावास की शांति काल के दौरान मचाया गया शोर, परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र हुए थे परेशान

लोक शिक्षण निदेशालय ने यह विकल्प सीएम राइज स्कूलों में पढ़ाने के लिए 2018 की प्रवेश परीक्षा में चयनित उच्च माध्यमिक और माध्यमिक वर्ग के शिक्षकों को दिया है. स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पोस्टिंग के लिए 8 जुलाई से 13 जुलाई 2022 आवेदन लिए जाएंगे. शिक्षकों की पदस्थापना पात्रता परीक्षा की मेरिट रैंक के क्रम में की जाएगी. नवनियुक्त शिक्षक परामर्श पोर्टल के माध्यम अपनी पसंद के स्कूल का चयन कर सकते हैं.

पुलिस भर्ती का मामला: हाईकोर्ट ने आरक्षित वर्ग के मेरिटोरियस अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के हिसाब से पोस्टिंग के दिए निर्देश, सिविल जज और ADJ की भर्ती मामले की सुनवाई 2 सप्ताह बाद होगी

इससे पहले सीएम राइज स्कूल में पढ़ाने के लिए विभाग ने अनुभवी शिक्षकों को पात्र मानकर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया था. इसमें बहुत कम संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया. उस समय सीएम राइज स्कूल के लिए नवनियुक्त शिक्षकों का चयन नहीं किया गया था. अब विभाग ने नियम में बदलाव कर नव नियुक्त शिक्षकों को यह विकल्प दिया है. सीएम राइज स्कूल में नए शिक्षक शिक्षण कार्य बेहतर तरीके से करवा सकेंगे.

खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में शिक्षकों की पदस्थापना नहीं हुई है. 30 हजार शिक्षकों की परीक्षा ली गई थी, इसमें से 16 हजार का चयन हुआ था. इसमें से करीब चार हजार शिक्षक ज्वाइन कर पाए हैं. ऐसे में स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है. अब शिक्षक नहीं मिलने से स्कूल शिक्षा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों को भी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus