लखनऊ. आठ दिन पहले मुजफ्फरनगर मे सीवर लाइन की सफाई करते हुए शमीम और वासिद की मौत का मामला अभी लोग भूल भी नहीं पाए थे कि यूपी की राजधानी लखनऊ मे मजदूर दिवस पर रेजीडेंसी के सामने सीवर लाइन की सफाई कर रहे मजदूर पिता पुत्र सोबरन यादव और उनके बेटे सुशील यादव की जान चली गई.

इस मामले मे लापरवाही पर जल निगम ने सहायक अभियंता मुनीश अली और अवर अभियंता गुडलक वर्मा को निलंबित कर दिया है. मरने वाले पिता-पुत्र सीतापुर के रहने वाले हैं. सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार ने बिना सुरक्षा उपकरणों के ही मजदूरोंं को सफाई के लिए उतार दिया था. जल निगम प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली के बाद अब लखनऊ के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप

बता दे की अप्रैल माह में ही वाराणसी मे भी सीवर की सफाई करने उतरे एक मजदूर की जान चली गई थी. सवाल यह है कि लगातार निर्दोष मजदूर मर रहे है. मगर ऐसी दुर्घटनाओ पर रोक के लिए कोई कार्ययोजना नहीं बन रही है. अभी तक भी किसी भी मरने वाले के परिवार को आर्थिक सहायता का ऐलान नहीं हो पाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक