संदीप शर्मा, सिरोंज (विदिशा)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार जारी है। इस बीच विदिशा जिले के सिरोंज में एक महिला का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पैसों का लालच देकर महिलाओं को कांग्रेस की जनसभा में शामिल होने के लिए कह रही है।

विदिशा जिले कि सिरोंज में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की जनसभा थी। जनसभा में महिलाओं को लाने के लिए कांग्रेस नेत्री रामदुलारी पाठक नाम की महिला द्वारा पैसे का लोभ देने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला कांग्रेस की सभा में केवल 2 घंटे बैठने की एवज में पैसे देने की बात कर रही है।

Lok Sabha Election 2024: Rajgarh लोकसभा प्रत्याशी का बयान, कहा- दिग्विजय सिंह खराब करना चाहते हैं मेरी छवि

कांग्रेस ने वीडियो को बताया फर्जी

वीडियो में बस्ती में खड़ी महिलाओं द्वारा कहा जा रहा है कि कितने। पैसे मिलेंगे। हालांकि, उक्त वीडियो के संबंध में स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह वीडियो फर्जी है और कांग्रेस की छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकार के वीडियो वायरल किया जा रहे हैं।

नोट- लल्लूराम डॉट काम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H