शुभम जायसवाल, राजगढ़. Lok Sabha Election 2024: राजगढ़ लोकसभा सीट (Rajgarh Lok Sabha Candidate) से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर (BJP candidate Rodmal Nagar) का बड़ा बयान आया है. नागर ने कहा कि कांग्रेस (Congress) मेरी छवि खराब करना चाहती है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और कांग्रेस का रोडमल नागर पर आरोप है कि रोडमल नागर ने सांसद रहते कई लोगों की जमीनों को हड़पा है. कई अवैध प्रॉपर्टी रोडमल नागर के पास है. आरोप यह भी है रोडमल नागर ने 10 साल में 1000 बीघा जमीन से अधिक जमीन खरीदी है.

ग्वालियर-चंबल पर कांग्रेस का फोकस: राहुल गांधी के बाद प्रियंका भरेंगी हुंकार, मुरैना में करेंगी जनसभा

जिसके जवाब में रोडमल नागर ने कहा, कांग्रेस मेरी छवि खराब करना चाहती है. दिग्विजय सिंह और कांग्रेस जो कह रही है उनके मुंह में घी शक्कर. जितनी प्रॉपर्टी वह मेरी बता रहे हैं उसकी 10% भी अगर मेरे पास आ जाए तो. आजकल पूरा डाटा ऑनलाइन रहता है. कांग्रेस चेक कर वाले के मेरे पास कितनी प्रॉपर्टी है.

वोटिंग के आंकड़ों पर कमलनाथ ने चुनाव आयोग को घेरा, कहा- अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा पहली बार देखा

दिग्विजय के आरोप निराधार: Lok Sabha प्रत्याशी

नागर ने कहा कि दिग्विजय सिंह इतने बड़े आदमी है और ऐसे आरोप लगा रहे जो निराधार है. अगर उनके पास कोई सबूत है तो वह सामने क्यों नहीं रखते. 10 साल जनता के बीच से गायब रहने पर रोडमल नागर ने कहा कि पूरी लोकसभा में गांव-गांव जाना संभव नहीं रहता, मेरी जिम्मेदारी रहती है कि में अपने क्षेत्र के मुद्दे को सदन में रखूं.

ओंकार मरकार के बयान पर किया पलटवार

मंगलवार को चाचौड़ा में पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने अमित शाह को कूटने की बात कही. जिस पर रोडमल नागर ने कहा कि कांग्रेस की अराजकता वाली मानसिकता है. इसी वजह से कांग्रेस कहां से कहां आज आ गई, कांग्रेस को विचार करना चाहिए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H