समीर शेख, बड़वानी। बड़वानी जिला अस्पताल की सुरक्षा और लापरवाही की पोल एक कुत्ते ने खोल दी। जिला अस्पातल के ब्लड बैंक में घुसकर कुत्ता ब्लड सैंपल और सीरीज जैसी महत्वपूर्ण चीजें अपने मुंह में दबाकर बाहर तक ले आता है। वहीं किसी को इसकी खबर तक नहीं लगती है। सबसे बड़ी बात तो यह कि मीडिया को खबर लगने तक भी जिम्मेदारों के कान पर इसकी जू तक नहीं रेंगी।
बड़वानी के जिला अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक में कल रात में जो नजारा देखने को मिला वह ना सिर्फ हैरान करने वाला था बल्कि लापरवाही और गैर जिम्मेदारी की हद है। दरअसल रात में ब्लड बैंक में एक कुत्ता घुस जाता है। वहीं इसकी भनक तक किसी को नहीं लगती। उसके बाद जो तस्वीर सामने आती है वह विचलित कर देती है।
कुत्ता ब्लड बैंक में रखे ब्लड के सैंपल और सीरीज को मुंह में दबाकर बाहर निकल जाता है। उसे कोई देखने वाला तक नहीं। जब कुत्ता जिला अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के बाहर आ जाता है तो लोग नजारे को देख कर हैरान हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं। उसके बाद ब्लड बैंक के डॉक्टर कुत्ते को भगाने लगे। वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता बलराम यादव का कहना है कि घोर लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही वह यह भी कहते हैं कि जब जिला मुख्यालय पर यह हालत है तो आप सोच सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हालत होगी। वहीं इस मामले को लेकर बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जाएगी। यह सारा मामला कैसे हुआ है इसकी जांच की जाएगी। अगर कोई भी दोषी होगा तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक