अमृतांशी जोशी,भोपाल. भोपाल सहित प्रदेशभर में 18 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत होने जा रही है. बाल स्वास्थ्य एवं पोषण बेदी के लिए ये अभियान शुरु किया जा रहा है. इस अभियान को सुचारु रुप से चलाने के लिए दस्तक दल बनाया जाएगा जो घर घर जाकर इस अभियान को मूर्त रुप देंगे.

दस्तक दल 5 साल तक के बच्चों के घर -घर जाकर 10 गतिविधियां करेंगे, बीमार नवजात बच्चों की पहचान करना, निमोनिया डायरिया और कुपोषण से ग्रसित बच्चों की पहचान करना. जन्मजात विकृति वाले बच्चों की पहचान और टीकाकरण से छोटे बच्चों को चिन्हित करना. इसके साथ ही सभी समुदाय को जागरूक करने के लिए बाल आहार पूर्ति सम्बंधी समझाइश भी दी जाएगी.

इस अभियान की मैदानी स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. नागरिकों को जागरुक करना दल का सबसे पहला काम रहेगा. इस अभियान को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने भी कहा है कि बच्चों को कुपोषण मुक्त करना हमारा लक्ष्य है. अभियान के दौरान टीकाकरण समेत बच्चों के स्वास्थ्य की सभी जानकारियां जुटाई जाएंगी.जागरूकता अभियान में आशा कार्यकर्ताओं की मदद भी ली जाएगी.

इसे भी देखे – MP Election: कमलनाथ, दिग्विजय रखेंगे काउटिंग पर नजर, ये है विश्वास सारंग का ‘विश्वास’…

महिला मरीजों का छूता था प्राइवेट पार्टः रात में अस्पताल में बिजली गुल कर हालचाल जानने के बहाने वार्ड बॉय करता था घिनौनी हरकत, Lalluram.Com की खबर दिखाने के बाद दो गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus