प्रयागराज. पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही सरायममरेज पुलिस ने आरोपी पवन सरोज को गिरफ्तार कर लिया. 

जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को जिला पुलिस के ट्विटर हैंडल पर एक शिकायत मिली. इसमें बताया गया कि पवन सरोज नाम का युवक फेसबुक पर पीएम की एडिटेड फोटो लगाकर अभद्र कमेंट कर रहा है. सोशल मीडिया सेल की ओर से जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि आरोपी सरायममरेज के नेदुला गांव का रहने वाला है. जिसके बाद चौकी प्रभारी जंघई सुधीर कुमार पांडेय की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे के निधन पर दुख व्यक्त किया, भारत में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा, CG में भी जारी हुआ आदेश

शिकायत में बताया गया कि राष्ट्रवादी सुमित के नाम से बने ट्विटर अकाउंट से यह शिकायत की गई कि आरोपी पीएम के बारे में अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही गलत बातें फैला रहा है. ऐसा करके वह धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहा है.