धर्मेंद्र यादव,सीहोर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को राजनीति का चाणक्य माना जाता है. वह कब क्या निर्णय लेंगे कोई नहीं समझ सकता. वो कई बार अपनी पार्टी तो कभी विरोधी पार्टी की नेताओं को भी चौंका देते है. ऐसा ही कुछ सीहोर के आष्टा में देखने को मिला. जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से मुलाकात की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

राजनीति के राज आम लोग आसानी से समझ नहीं आते और आए भी कैसे जब नेता दलगत राजनीति से ऊपर सोचते है, तो आम कार्यकर्ता भी चुनाव के दौर में हतप्रभ रह जाता है. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान आष्टा में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने आए और इसी दौरान उनका काफिला जब जा रहा था, तब उनकी नजर आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नपा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार पर पड़ी, तो काफिला रुकवार सीएम चौहान ने कैलाश परमार से मुलाकात की.

Heavy RainFall: पानी-पानी मध्यप्रदेश, तेज बारिश ने बरपाया कहर, आम जनता से लेकर CM तक फंसे

उल्लेखनीय है कि कैलाश परमार के परिवार जन भी आष्टा में कांग्रेस के उम्मीदवार है. कैलाश परमार उनका प्रचार लागतार कर रहे हैं. ऐसे में सीएम का काफिला रुकवाकर उनसे मिलना राजनीतिक रूप से काफी चर्चा में है. अब उनके बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुआ यह सार्वजनिक नहीं हुआ है, लेकिन चुनावी माहौल के बीच चर्चा का विषय जरूर बन गया है.

मुरैना मामले में गृह मंत्री नरोत्तम का बयानः कहा- पीड़ित को आर्थिक सहायता दी गई, सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस जारी, बारिश से MP में कोई जनहानि

सीएम से मुलाकात को लेकर आष्टा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और नपा के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार का कहना है कि वह प्रचार के दौरान घर आये थे. जैसे ही बाहर निकले तो सीएम का काफिला घर के सामने से निकल रहा था, तो उन्होंने उनको नमस्कार किया और मुलाकात हुई. परमार के अनुसार छात्र राजनीति के समय उनके साथ कार्य करने का अवसर मिला था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus