अमृतांशी जोशी,भोपाल. राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों में जल भराव की स्थिति बन गई है, यातायात मार्ग प्रभावित हो गया है, ग्वालियर में भारी बारिश के चलते खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान फंसे रहे, छिंदवाड़ा में लगातार बारिश के दौर से बाढ़ जैसे हालत पैदा हो गए है. विदिशा में तो लोगों के घरों में पानी घुस आया है.

राजधानी भोपाल

अमित शर्मा, श्योपुर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. (Heavy Rain) बारिश के कारण यहां की निचली बस्तियाँ जलमग्न है, अलिराजपुर में बारिश के बाद शहर और गाँव के बीच सम्पर्क टूट गया है, कई जिलो को नदी- नाले उफान पर होने के कारण शहर में आवागमन बंद कर दिया गया है. छिंदवाड़ा में लगातार बारिश के दौर से बाढ़ जैसे हालत बन गए है. इलाक़ों की निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग परेशानी का सामना कर रहे है.

खरगोन

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। पहाड़ी क्षेत्र में हुई बारिश से उमरखली रोड स्थित ओण्डल नदी में बाढ़ आया है. पुलिया निचली होने से ऊपर से पानी बहने लगा, दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, इस दौरान कुछ लोगों में जान जोखिम में डालकर नदी पार की. बीच मे फंसने पर लोगों ने मदद कर निकाला. पिछले 24 घंटे से खरगोन जिले में रिमझिम बारिश का दौर जारी है. सेगांव में खंडवा बड़ौदा मार्ग स्थित बोराड़ नदी में बाढ़ से मार्ग अवरुध्द हुआ है.

खरगोन

राजधानी भोपाल की सड़कें पूरी तरह से जलमग्न है.(Heavy Rain) यहां 12 घंटे से भी ज़्यादा समय से लगातार बारिश हो रही है. ऐसा माना जा रहा है मानो जुलाई कोटे की बारिश 24 घंटे में ही पूरी हो गई हो. यहां के बड़े तालाब का जलस्तर बढ़ गया है.प्रशासन अकादमी का रास्ता जाम है, शाहपुरा लेक की बाउंड्री भी उखड़ी. यहां के व्यस्त इलाक़े में जलभराव है.

इसे भी देखे -मासूम का शव ले जाने पिता की गुहारः PCC चीफ कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, टि्वटर पर लिखा- प्रदेश के मुखिया होने के नाते चिकित्सा तंत्र को मजबूत करिए

संदीप शर्मा, विदिशा। जिले में बारिश आते ही रास्ते कीचड़ में तब्दील गो गए है.कीचड़ में से निकल कर बच्चे स्कूल जाने और महिलाएं पानी भरने को मजबूर है. विदिशा जिले के ग्राम सब्दलपुर में यदि गांव में कोई बीमार हो जाता है तो बीमार व्यक्ति को खटिया पर रखकर लोग चिकित्सालय ले जाते हैं. वहीं लोगों का कहना है कि लंबे समय से हम लोग सड़क की मांग कर रहे हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है. कच्ची सड़क के बीच पहली बारिश से मिट्टी ढह गई है, बच्चे भी बमुश्किल जूते चप्पल हाथ में लेकर स्कूल तक पहुंच पाते हैं. ऐसे में बच्चे को जहरीले जीव जंतुओं का भी डर बना रहता है. भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते कलेक्टर विदिशा उमाशंकर भार्गव ने आज सारे स्कूलों में 1 दिन की अवकाश की घोषणा कर दी है.

विदिशा
विदिशा
विदिशा

अमित पवार,बैतूल। यहां लगातार हो रही बारिश से ताप्ती नदी उफान पर है, ताप्ती नदी पर बने पारसडोह डैम के 2 गेट 50 सेमी तक खोले गए.डैम से प्रति सेकण्ड 117 क्यूबिक मीटर पानी छोड़ा जा रहा. डैम के गेट खुलने से ताप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा.सभी संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. सिंचाई विभाग ने बैतूल और बुरहानपुर जिले के कंट्रोल रूम को सूचना दी है. डैम के गेट खुलने से विहंगम दृश्य नज़र आया.

बैतूल,पारसडोह डैम

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर कई जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है. भारी बारिश (Heavy Rain) की संभावना- जबलपुर एवं नर्मदा पुरम संभाग के जिलों में तथा सीहोर, रायसेन, उज्जैन, धार, नीमच, मंदसौर, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल संभाग, सागर, शिवपुरी, गुना अशोकनगर जिले में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus