42 murder news: आज की इस भाग दौड़ सी जिंदगी में हर किसी को दौलत, शौहरत औऱ इज्जत पाने की होड़ लगी हुई है, इसके लिए इंसान किसी भी हद तक जा सकता है, चाहे उसे खून की नदियां क्यों न बहानी पड़ी. इसी बीच एक शख्स ने अंधविश्वास की लत के कारण दिल दहला देने वाली वारदातों को अंजाम दिया, जिसे सुनकर हर किसी का कलेजा कांप उठा.
दरअसल, हैवानियत की एक स्टोरी इंडोनेशिया के एक सीरियल किलर की है, जिसने 11 नाबालिग, जवान लड़की समेत 42 महिलाओं को मार डाला. अंधविश्वास की वजह से सभी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अहमद सुरादजी नाम के इस सीरियल किलर ने साल 1986 से लेकर साल 1997 के बीच ये सभी हत्याएं कीं. उन्हें 14 साल पहले 10 जून 2008 को मौत की सजा सुनाई गई थी. उस दौरान उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था. उसने बताया था कि अब तक वह महिलाओं और लड़कियों समेत 42 मर्डर कर चुका है. इनमें 11 नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं, जब उन्हें दोषी ठहराया गया तब वह 59 वर्ष के थे.
ये थी हत्या के पीछे की वजह
गिरफ्तारी के बाद सुरदजी ने बताया था कि एक दिन उनके पिता की आत्मा उनके सपने में आई. उन्होंने कहा था कि अगर वह 70 महिलाओं की लार पी लें तो वह एक अच्छे तांत्रिक बन सकते हैं. इसके बाद वह इस काम में लग गए.
सुरदजी ने बताया कि पिता की आत्मा ने किसी भी स्त्री को मारने की सलाह नहीं दी थी, लेकिन उन्हें लगा कि अगर वह इसी तरह लार का इंतजार करते हैं, तो यह जरूरी नहीं है कि हर महिला लार दे और ऐसे में 70 महिलाओं के लार पीने में पूरी जिंदगी गुजर जाएगी. ऐसे में उसने सभी महिलाओं को मारना शुरू किया और लार पीटा गया.
सुरदजी ने कहा कि महिलाएं अक्सर मेरे पास आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए आती थीं या उम्मीद करती थीं कि मैं उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मंत्रों का जाप कर सकूं. वह उन्हें रस्म या जादू के बहाने गन्ने के खेत में ले जाता था, वहां गड्ढा खोदकर उनकी कमर तक गाड़ देता था और कहता था कि यह प्रक्रिया का हिस्सा है. जब वह स्थिर हो जाती, तो वह उसका गला घोंट देता और उसकी लार पी लेता.
इस तरह पुलिस ने पकड़ी
सूरदजी का खेल अप्रैल 1997 में पकड़ा गया था. 21 वर्षीय लड़की, जिसका नाम केमाला था, सुरदजी के खेत में मृत पाई गई थी. एक 15 वर्षीय रिक्शा चालक ने पुलिस को बताया कि उसने तीन दिन पहले केमाला को सुरादजी के घर छोड़ा था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने शुरू में हत्या से इनकार किया, लेकिन पुलिस को केमाला का हैंडबैग, ड्रेस और ब्रेसलेट उसके घर से मिला. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने 42 हत्याओं की बात कबूली. बाद में पुलिस ने उसके खेत से सभी 42 शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक