तेलंगाना. गोदावरी नदी ने सोमवार को खतरे के दूसरे निशान को पार कर लिया है. जिससे भद्राचलम में बाढ़ आने की आशंका जताई जा रही है. जिसके चलते अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर दिया है. भारी बारिश के कारण भद्राचलम में जल स्तर तेजी से बढ़कर 50.4 फीट तक पहुंच गया है, जो 48 फीट के दूसरे खतरनाक स्तर को पार कर गया है.
भद्राद्री कोठागुड़ेम जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. भद्राचलम में जल प्रवाह 12,79,307 क्यूसेक था. अगर जल स्तर 53 फीट को पार करता है, तो बाढ़ आने की आशंका और बढ़ जाएगी. जिलाधिकारी ने निचले इलाकों के लोगों को राहत शिविरों में जाने के लिए कहा है. प्रशासन ने लोगों के लिए अब तक पांच राहत शिविर की व्यवस्था की है.
बांध के 9 गेट खोले गए
महाराष्ट्र और तेलंगाना जिले के आदिलाबाद, करीमनगर और निजामाबाद में पिछले 3-4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण श्रीराम सागर से भद्राचलम तक गोदावरी नदी उफान पर है. श्रीराम सागर परियोजना के नौ गेट पानी छोड़ने के लिए खोले गए हैं. मौसम विज्ञान ने अगले दो दिन भारी बारिश की संभावना जताई है.
शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी
बाढ़ की संभावनाओं को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों में तीन दिनों की छुट्टी की घोषणा कर दी है. साथ ही अधिकारियों के बाढ़ से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : संर्पक क्रांति एक्सप्रेस के यात्री ने किया tweet, कहा- Train hijacked, Please help…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक