नई दिल्ली। सूचना के त्वरित आदान-प्रदान की वजह से ट्विटर कई बार अफवाह फैलाने की वजह बन जाते हैं, तो कभी अफवाह को रोकने के लिए भी मददगार साबित हो जाते हैं. ऐसा ही एक वाकये में एक यात्री ने ट्विटर में ट्रेन के हाईजैक होने की बात उड़ा दी. ट्वीट से हड़बड़ाए रेलवे प्रशासन ने तत्काल जवाब देते हुए बताया कि जनाब, ट्रेन हाईजेक नहीं हुई है, बल्कि उसे डायवर्ट किया गया है.

दरअसल, रविवार को हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) से यशवंतपुर (कर्नाटक) जाने वाली कर्नाटक संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 12650 में सवार यात्री कृष्णा चंद्र बेहरा ने ट्रेन के रूट बदलने पर ट्विटर पर ट्रेन के हाईजैक होने की बात कहते हुए रेलवे प्रशासन से त्वरित मदद की गुजारिश की. ट्विट पर अलर्ट हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन नंबर के नाम उनके मोबाइल नंबर की जानकारी मांगी. इसके साथ ही रेलवे पुलिस को मामले को तत्काल देखने के लिए अलर्ट किया.

तमाम पतासाजी करने के बाद रेलवे प्रशासन ने यात्री को बताया कि ट्रेन को हाईजैक नहीं किया गया है, बल्कि काजीबेट और बालारासा के बीच चल रहे काम की वजह से ट्रेन को हैदराबाद डिवीजन की ओर रूट की ओर डायवर्ट किया गया है. इसमें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. रेलवे प्रशासन के इस संदेश के साथ न केवल कृष्ण चंद्र बेहरा ने बल्कि ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने भी राहत की सांस ली.

ट्विटर पर सक्रिय है रेलवे

यह पहला मौका नहीं है जब रेलवे प्रशासन ने मदद की गुहार लगाने वालों को त्वरित मदद की हो. इसके पहले केरल में रहने वाले एक पिता की भी ऐसी त्वरित मदद की थी. पिता ने ट्रेन में सफर कर रहे अपने बेटे से संपर्क नहीं होने पर मदद की गुहार लगाई थी. पिता के ट्वीट के अनुसार, उसका बेटे को केरले के पिरावन स्टेशन पर उतरना था, लेकिन वहां नहीं उतरा, और कोट्टायम पहुंच गया. चिंतित पिता के ट्विट पर रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बेटे को जल्द ही खोज निकाला.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 

मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक

पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक