रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने रविवार को विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की थी. इसमें धरसीवां से विधान मिश्रा के नाम का ऐलान किया गया. इसके बाद से ही पार्टी में अंतर्कलह शुरू हो गया है. आज जेसीसीजे मुखिया अजीत जोगी के रायपुर स्थित बंगले पर कार्यकर्ता हंगामा कर रहे हैं. लिस्ट जारी करने के दिन भी धरसीवां के जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था.
जेसीसीजे कार्यकर्ता पन्ना लाल साहू को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे हैं. विधान मिश्रा को प्रत्याशी बनाए जाने के विरोध में कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया था. पार्टी नेता पन्ना साहू ने दावा किया है कि क्षेत्र की जनता उन्हें उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि टिकट बांटने से पहले जमीनी स्तर पर कोई सर्वे नहीं कराया गया है.
अजीत जोगी के बंगले पर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पन्ना साहू के समर्थन में पन्ना भैय्या जिंदाबाद- जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो पन्ना भैय्या जैसा हो के नारे लगाए.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=kH_GrX7DKHE[/embedyt]