स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया. 48 सालों में यह पहला मौका है, जब भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और जसप्रीत बुमराह के करियर बेस्ट परफॉर्मेंस की बदौलत इंग्लैंड को 25.2 ओवर में 110 रन पर रोक दिया. यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे कम स्कोर है.

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने आशीष नेहरा का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. 2003 वल्र्ड कप में नेहरा ने इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लिया था. वनडे के पहले सीरीज में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर मैच जीत लिया. रोहित शर्मा ने 58 गेंद में सबसे ज्यादा नाबाद 76 रन बनाए. शिखर धवन ने 54 गेंद में 31 रन की पारी खेली. रोहित ने अपनी पारी में 7 चैके और 5 छक्के जड़े.

सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम
भारत की ओर से सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए. वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ जब सभी 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले. इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था. तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट लिए थे.


इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाते
इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज 30 से अधिक रन नहीं बना पाया और चार बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. कप्तान जोस बटलर ने 32 गेंदों में सर्वाधिक 30 रन बनाए. इंग्लैंड के आठ विकेट 68 रन पर गिर गए थे, लेकिन डेविड विली और ब्राइडन कार्स ने नौंवें विकेट के लिए 35 रन जोड़कर इंग्लैंड को 100 के पार पहुंचाया. बुमराह ने विली को बोल्ड कर इंग्लैंड को 110 रन पर समेट दिया. विली ने 21 रन बनाए. रीस टॉप्ली ने इंग्लैंड की पारी का एकमात्र छक्का मारा.