भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में ऐसी चूक हुई कि एक महिला संविदाकर्मी सारे सुरक्षा घेरे को तोड़कर उनके नजदीक पहुंच गई। इस महिला ने शिवराज सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए संविदाकर्मियों का आवेदन भागवत को दिया, तो वे बोले कि ‘मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं’.

दरअसल, आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत आज ओरछा पहुंचे हुए हैं। उन्होंने भगवान रामराजा के दरबार मे माथा टेका। इस दौरान पुलिस ने भारी सुरक्षा मुहैया कराई। उन्हें भारत सरकार से भी स्पेशल सिक्योरटी मिली हुई है। लेकिन, इन तमाम सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए संविदाकर्मी निधि अंदर पहुंच गई। निधि ने भागवत से अनुरोध किया कि वे संविदाकर्मियों के साथ न्याय करवाएं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नियमित करने का कह दें। इस पर भागवत सिर्फ यही बोले कि मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूँ। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने निधि को दूर कर दिया। अब निधि से सिक्योरटी जोन तोड़ने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

इधर, भागवत राजा रामदरबार के दर्शन करने के बाद नोगाँव के मऊ सहानिया के लिए होंगे रवाना हो गए। वहाँ वे महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=c_PSnKx4wMk[/embedyt]