भोपाल। शिवराज की पिछली सरकार में राजस्व मंत्री रहे करण सिंह वर्मा अपनी हार से इतने बौखलाए हुए हैं कि वे सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे, तो उन्हें हराने वाली जनता को उन्होंने कीड़े-मकोड़े कह डाला.
दरअसल, वर्मा पिछला विधानसभा चुनाव इच्छवार से हार गए थे। अब फिर चुनाव होने हैं तो उनके समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी। अपने कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री इतने उत्तेजित हो गए कि उनको हराने वालों को कीड़े मकोड़े तक बोल गए। कहा कि कीड़े-मकोड़े की एकता के कारण मैं चुनाव हारा। उनका यह वक्तव्य अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-iYrwQ759Rs[/embedyt]