शब्बीर अहमद,भोपाल। राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बुधवार देर रात मप्र की राजधानी भोपाल पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, विधायक आरिफ मसूद ने उनका स्वागत किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का अपने भोपाल स्थित निवास पर स्वागत किया.

यशवंत सिन्हा आज रात पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर ही रात्रि भोज करेंगे. रात्रि भोज के बाद निजी होटल में विश्राम करेंगे. कल कांग्रेस विधायक और सांसदों के साथ बैठक करेंगे. खुद के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे. वहीं एनडीए से द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार बनाई गई है. 18 जुलाई को राष्ट्रपति का चुनाव होगा. जिसके बाद देश को नए राष्ट्रपति मिल जाएंगे.

MP BREAKING VIDEO: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में बड़ा हादसा, शेड गिरने से एक महिला की मौत, 10-15 श्रद्धालु घायल

आपको बता दें यशवंत सिन्हा का जन्म 6 नवंबर 1937 को पटना के एक कायस्थ परिवार में हुआ था. उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर्स डिग्री हासिल की है. इसके बाद उन्होंने 1960 तक पटना विश्वविद्यालय में एक शिक्षक के रूप में काम किया. यशवंत सिन्हा 1986 में जनता पार्टी में शामिल हुए और उन्हें पार्टी के महासचिव का पद दिया गया. वे पहली बार 1988 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

MP के 16 नगर निगम का एग्जिट पोल: जानिए कौन आगे, कौन पीछे, कहां है कांटे की टक्कर, कांग्रेस के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं

वहीं 1989 में जनता दल के साथ पार्टी के गठबंधन के बाद घोषणा की गई कि उन्हें पार्टी का महासचिव बनाया जाएगा. यशवंत ने 1990-91 में चंद्रशेखर सरकार में वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया था, तब वे 1998 से 2002 तक अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वित्त मंत्री थे. उन्होंने 2002 में विदेश मंत्रालय का पद भी संभाला. यशवंत सिन्हा ने 2009 में भाजपा के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. 2018 में भाजपा छोड़ने के बाद वह 2021 में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी में शामिल हो गए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus