रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2023 में विधानसभा का चुनाव होना है. इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी पी दयानंद को सौंपी है. IAS पी दयानंद को मुख्य निर्वाचन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मिला है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत ने आदेश जारी किया है.
IAS पी दयानंद 2006 बैच के अफसर हैं. अभी वे समाज कल्याण विभाग के संचालक भी हैं. जारी आदेश के मुताबिक रीना बाबा साहब कांगाले की लंबी छुट्टी के कारण पी दयानंद को जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं जारी आदेश के मुताबिक IAS भूवनेश यादव सौंपे प्रभार से कार्य मुक्त होंगे.
बता दें कि जारी आदेश के मुताबिक रीना बाबा साहब कांगाले जब छुट्टी वापस लौटेंगी तो दोबारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगी. फिलहाल चुनावी तैयारियों के कारण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेदारी पी दयानंद संभालेंगे.
देखिए आदेश की कॉपी-