राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी और उसके सहयोगी को गुजरात से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाल में पेश कर जेल भेज दिया है.
भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी तेज वर्मा ने बताया कि बीते दिन भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाली एक नाबालिग लड़की के गायब हो जाने की सूचना उसके परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाने में दी थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर गायब लड़की का लोकेशन गुजरात में मिला. तत्काल भानूप्रतापपुर पुलिस की एक टीम को गुजरात भेजा गया. जहां गुजरात में पीड़िता नाबालिग युवती को सकुशल बरामद किया गया. साथ ही दुष्कर्म के मुख्य आरोपी दिलीप चावड़ा और उसके सहयोगी परमार मेहुल कुमार को ग्राम कोंड पुलिस थाना ध्रांधरा जिला सुरेंद्रनगर गुजरात से गिरफ्तार कर भानुप्रतापपुर लाया है.
पूरे घटनाक्रम में यह भी जानकारी सामने आई कि गायब युवती पिछले 1 वर्ष से आरोपी के साथ मोबाइल पर संपर्क में थी. घटना के दिन आरोपी अपने साथी के साथ गुजरात से सीधे भानुप्रतापपुर आया था और लड़की को लेकर उन्हें गुजरात चला गया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय भानुप्रतापपुर में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक