वेंकटेश द्विवेदी, सतना। घर में चोरी करने घुसे चोरों ने जेवरात के साथ 11 साल की बच्ची का भी अपहरण कर लिया था। घटना 12 और 13 जुलाई की दरमियानी रात को हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ताओं के चंगुल से चार दिन के अंदर बच्ची को सकुशल छुड़ा लिया। साथ ही 3 लाख के जेवरात भी बरामद कर लिया। मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सतना एसपी आशुतोष गुप्ता (Satna SP Ashutosh Gupta) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा किया।
सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बदेरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में 12 और 13 जुलाई की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए का सामान लूट लिया था। इस दौरान चोरों ने 11 साल की मासूम का अपहरण भी कर लिया था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तबाड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस के खोजी कुत्ते से डायरेक्शन मिला था कि बदमाश किस तरफ भागे हैं। डॉग स्क्वाड और एफएसएल की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी संतोष और वर्मन के साथ उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करते हुए मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपियों को सोमवार को सतना जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में संतोष वर्मा कटनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ लूट चोरी से 20 से ज्यादा मुकदमे पहले से दर्ज है।उसी प्रकार अजय निषाद राकेश वर्मा रंजीत वर्मा अनीता वर्मा सभी कटनी के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 363, 365, 368 457, 380 376, 376 एवी एससी एसटी और पाकसो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक