भोपाल। मध्य प्रदेश में ‘नगर सरकार’ के लिए आज महापौर मिल गया है. राज्य के 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे. नगर निगम भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में मतगणना पूरी हो गई है. 11 नगर निगमों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. कांग्रेस 3 सीट जीती है. आम आदमी पार्टी 1 सीट जीतकर एमपी में एंट्री कर ली है. वहीं बीजेपी ने 7 सीटें जीतीं है.
बुरहानपुर से बीजेपी ने महापौर में जीत का खाता खोला है. बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की हैं. इसके बाद सतना में बीजेपी प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते हैं. यहां कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ खुशवाहा हार गए हैं. उज्जैन भाजपा प्रत्याशी मुकेश टटवाल 930 वोटों से जीत गए हैं. वर्तमान कांग्रेस विधायक महेश परमार को हार मिली है.
खंडवा में बीजेपी प्रत्याशी अमृता यादव ने 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है. सिंगरौली नगर निगम में आप (आम आदमी पार्टी) प्रत्याशी रानी अग्रवाल ने बाजी मारी है. 9149 मतों से जीत हासिल की है. इंदौर, उज्जैन में कांग्रेस ने अपने विधायकों को महापौर चुनाव में उतारा है. दोनों पीछे चल रहे हैं.
कांग्रेस के तीनों विधायक महापौर प्रत्याशी हारे
उज्जैन, सतना और इंदौर से कांग्रेस के तीनों वर्तमान विधायक को बनाया गया था. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला, कांग्रेस के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा और कांग्रेस के वर्तमान विधायक और महापौर प्रत्याशी महेश परमार हार गए.
भोपाल में भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 98,800 वोटों से हराया है.
इंदौर में भाजपा प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी व वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को 1 लाख 33 हजार 497 वोटों से हरा दिया है।
जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी जगत बहादुर 44225 हजार वोट से जीत गए हैं. बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार हारे.
ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशी शोभा सिकरवार ने 28805 मतों से बीजेपी प्रत्याशी सुमन शर्मा को शिकस्त दी है।
उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश टटवाल 736 वोटों से जीत गए हैं. कांग्रेस के वर्तमान विधायक और महापौर प्रत्याशी महेश परमार हार गए.
सागर में बीजेपी प्रत्याशी संगीता तिवारी 12665 वोट से जीत गई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी निधी जैन हार गईं.
खंडवा में भाजपा प्रत्याशी अमृता यादव 19 हजार 763 वोट से जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी आशा मिश्रा विश्वकर्मा हार गईं.
छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी अहाके 3547 वोट से जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्याशी आनंत धुर्वे हार गए.
सिंगरौली में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रानी अग्रवाल 9149 मतों से जीत दर्ज की हैं. बीजेपी के चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी अरविन्द चंदेल को करारी हार मिली है.
बुरहानपुर में बीजेपी प्रत्याशी माधुरी अतुल पटेल 538 वोटों से जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी शहनाज अंसारी हार गईं.
सतना में भाजपा प्रत्याशी योगेश ताम्रकार 24816 हजार वोट से जीते हैं. कांग्रेस के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को हार मिली है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक