रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शराबी पिता ने अपनी ही सगी 13 वर्षीय बेटी को अकेला पाकर दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने थाने में केस दर्ज कराया है. मां का कहना है कि वह धान लगाने खेत गई थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है. पीड़िता की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि खागा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. 15 जुलाई शुक्रवार की दोपहर वह धान लगाने खेत गई थी. उसका पति शराबी है 13 वर्षीय बेटी को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया. जब वह खेतों से लौटी बेटी बदहवास मिली थी. आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. पीडिता को लेकर मां थाने पहुंची और घटना की तहरीर दी. आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह ने बताया कि पीड़िता की मां ने पति के खिलाफ अपनी बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए खागा कोतवाली में तहरीर दी है. पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है. बताया 13 वर्षीय बेटी घर पर थी तभी पिता शराब पीकर आया था. बेटी के साथ जबरन रेप किया. उन्होंने बताया आरोपी फरार है उसकी तलाश जारी है.