मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में भी दर्दनाक हादसा हो गया। पिपनावदा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। अभी एक युवक का शव मिला है। कार में और भी लोगों के होने की आशंका है। पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है।

बस नदी में गिरी: 40 यात्रियों में 13 की मौत, इंदौर से बैठे थे 11 यात्री, PM ने जताया दुःख, शिवराज ने महाराष्ट्र के CM से की चर्चा, गृह मंत्री बोले- हादसे की जांच कराएंगे

बताया जा रहा है कि कार अशोकनगर से पिपरई की तरफ जा रही थी। पिपनावदा गांव के पास कार बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और कार सड़क किनारे स्थित कुएं में जा गिरी। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि कार में कई लोग सवार थे। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है।

MP में ‘मौत वाली बस’: नर्मदा नदी में बस गिरने से 13 लोगों की मौत, सरकार ने 6-6 लाख मुआवजे का किया ऐलान, 4 जिलों की SDERF टीमें रेस्क्यू में जुटी, हादसे के पहले का सामने आया CCTV VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus