भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार सुबह इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की एक बस नर्मदा नदी में गिर गई. इस बस में 40 यात्री सवार थे. अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. मरने वालों में 8 पुरुष, 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. 15 यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने राहत राशि की घोषणा की है. खलघाट में बस दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों को सरकार की तरफ से 4-4 लाख रुपए दिया जाएगा. प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये राहत राशि का भी ऐलान किया गया है. इंदौर के सरवटे बस स्टैंड पर सुबह 7:51 पर बस खड़ी थी. जिसकी सीसीटीवी सामने आया है.

4 जिलों की SDERF टीमें रेस्क्यू में जुटी

बस हादसे के बाद SDERF की चार जिलों टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है. जिसमें धार, बड़वानी, खरगोन और इंदौर जिले की टीम शामिल है. SDERF के अलावा DRC, क्विक रिस्पॉन्स टीम QRT रेस्क्यू में पहले से जुटी हुई है. भोपाल के स्टेट कमांड सेंटर से रेस्क्यू की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. घटना की जानकारी के बाद तत्काल टीमों को रवाना किया गया है. स्टेट कमांड सेंटर में पल-पल की जानकारी ली जा रही है. नाव में सवार होकर रेस्क्यू कर रही हैं.

निर्मदा नदी में बस गिरने से 13 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार घटना धार जिले के खलघाट के पुराने पुल की है. पुल से गुजरते वक्त बस रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में जा गिरी. इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट संजय सेतु पुल से संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे जा गिरी. . इस बस में 40 यात्री सवार थे. अब तक 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. घायलों को एंबुलेंस की मदद से धामनोद शासकीय अस्पताल भेजा गया है.

जिला प्रशासन की संपर्क में सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है. बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए. बस को निकालने और उसमें फंसे लोगों के रेस्क्यू का ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है. मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए. इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटनास्थल पर भेजने कहा है. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए है. खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री लगातार संपर्क बनाए हुए है.

बस नदी में गिरी: 40 यात्रियों में 13 की मौत, इंदौर से बैठे थे 11 यात्री, PM ने जताया दुःख, शिवराज ने महाराष्ट्र के CM से की चर्चा, गृह मंत्री बोले- हादसे की जांच कराएंगे

शिवराज ने एकनाथ शिंदे की बात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बस में सवार लोगों को बचा नहीं सके. अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं. 5 मृतकों की शिनाख्त हुई है. प्रभारी मंत्री कमल पटेल को मौके पर भेजा है. संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. अपनी ओर से हरसंभव सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की है. मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी में हुई बस दुर्घटना की जानकारी से महाराष्ट्र सीएम को अवगत कराया. मुख्यमंत्री ने शिंदे से कहा कि मध्यप्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेंगे.

भीषण हादसाः पुल पार करते वक्त बस नदी में गिरी, 12 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू जारी, CM शिवराज, पूर्व CM कमलनाथ ने जताया दुख

सीएम शिवराज और कमलनाथ ने जताया दुख

इस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह और पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है. कमलनाथ ने कहा कि धार जिले के खलघाट में नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है. मैं सरकार व प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए. ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूं.

दो जिलों को जोड़ता है पुल

बता दें कि यह बस हादसा आगरा-मुंबई (AB रोड) हाईवे पर हुआ है. यह रोड इंदौर से महाराष्ट्र को जोड़ता है. जिस संजय सेतु पुल से बस गिरी है, वो दो धार और खरगोन जिले की सीमा पर बना है. पुल का आधा हिस्सा खलघाट (धार) और आधा हिस्सा खलटाका (खरगोन) में है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus