रेणु अग्रवाल,धार। जिले में बहने वाली नर्मदा नदी में पुल पार वक्त एमपी से पूना जा रही महाराष्ट्र की बस नदी में गिर गई, जिससे बस में सवार 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। दुर्घटना के बाद वहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इधर एमपी के सीएम शिवराज सिहं चौहान ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से चर्चा की। बस दुर्घटना पर पीएम मोदी ने भी दुःख जताया है। ट्वीट कर लिखा- धार में हुई घटना काफी दुखदायी है। जान गंवाने वाले लोगों के परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।

बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 12 लोग इंदौर से सवार थे। 14 शव अभी तक घटना स्थल से बरामद हो गए हैं। 28 से ज्यादा लोग अभी तक लापता बताए जाते हैं। ज्यादातर यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने ट्वीट किया है। उन्होंने टि्वटर पर लिखा- मैं धार के कलेक्टर और अधिकारियों से लगातार संपर्क में हूं।रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, सभी को उचित मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लेकर जाया जा रहा है

धार बस हादसे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 10 शव मिले और 12 सुरक्षित निकाले गए है। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र की बस पूना जा रही थी। 11 यात्री इंदौर से भी बैठे थे। महाराष्ट्र सरकार से गृह विभाग चर्चा कर रहा है। हादसे की वजह भारी बारिश हो सकती है। हम हादसे की जांच कराएंगे।

Read More: भीषण हादसाः पुल पार करते वक्त बस नदी में गिरी, 12 यात्रियों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने जताई चिंता

इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से फोन पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने नर्मदा नदी में हुई बस दुर्घटना की जानकारी से महाराष्ट्र सीएम को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने शिंदे से कहा कि मध्यप्रदेश से सभी शवों को सम्मान के साथ महाराष्ट्र भेजेंगे

पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया ट्वीट
धार जिले के खलघाट में नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है। मैं सरकार व प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए। ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus