अमृतांशी जोशी, भोपाल। आम जनता पर आज से महंगाई का और बोझ बढ़ गया है। सरकार ने कई उत्पादों और सेवाओं पर टैक्स की दरों में बदलाव किया है। आटा, दाल, अनाज जैसे पैकेटबंद व लेबल वाले खाद्य पदार्थ आज से जीएसटी के दायरे में आ गए। हालांकि इनकी 25 किलो से अधिक की पैकिंग पर जीएसटी नहीं लगेगा।

MP में 4 की मौत: 3 लोगों की नदी में बहने से हुई मौत, नरसिंहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचला

वहीं सरकार से इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है। बढ़ती महंगाई को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि एक तरफ जनता प्रतिदिन महंगाई की मार से जूझ रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सरकार नित नये जनविरोधी फैसलों से उन्हें आहत करने का काम कर रही है। आटा, दाल, गेहूं , अनाज, चावल, दही जैसे प्रतिदिन उपयोग में आने वाले पेक्ड खाद्य पदार्थ भी अब जीएसटी के दायरे में…कौन से सामान रहेंगे जीएसटी मुक्त? एटलस सहित मानचित्र और चार्ट पर 12 फीसदी शुल्क लगेगा. इसके आलावा अनपैक्ड, अनलेबल और अनब्रांडेड सामान जीएसटी से मुक्त रहेगा।

मिलावट पर हाईकोर्ट सख्त: कहा- मिलावट के लिए जिला बदनाम, इस छवि को बदलना होगा, कलेक्टर को गोपनीय टीम बनाकर निरीक्षण करने के दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus