दिल्ली. 21 वें कॉमनवेल्थ गेम के ‘सेंड ऑफ़’ सेरेमनी का आज भव्य आगाज हो चुका है. 4 अप्रैल से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 222 भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, कुश्ती, लॉन बोल, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स बास्केटबाल जैसे 15 खेलों में पदक पाने भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में उतरेंगे.

आज के ‘सेंड ऑफ़’ सेरेमनी कार्यक्रम दिल्ली के हयात होटल में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कॉमनवेल्थ गेम के चीफ-डि-मिशन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के कर्तव्यस्थ अधिकारी विक्रम सिसोदिया ने खिलाडि़यों को शुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू, ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र ध्रुव बत्रा, महासचिव राजीव मेहता और खिलाड़ीगण मौजूद रहे. विक्रम सिसोदिया ने इस खेल में खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए हर प्रकार से सुविधाएँ देने की बात कही है.