कवर्धा. नवरात्रि में पंचमी के दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा स्थित माँ महामाया मंदिर और विंध्यवासनी मंदिर पहुँच कर माता रानी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने क्षेत्र का सघन दौरा किया. जिसमें उन्होंने क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के साथ-साथ उनको पार्टी को मजबूत करने के निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत सिल्हाटी में पहुंचकर माँ शीतला ज्योति जंवारा का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण किया.
पूर्व मंत्री ने ग्राम देहांन डीह में माँ शीतला का आशीर्वाद लेने के बाद वहां के लोगों की समस्याओं को सुना. क्षेत्र के बुजुर्गों एवं युवाओं ने मोहम्मद अकबर का आभार जताते हुए उन्हें क्षेत्र में कांग्रेस की जीत का भरोसा दिलाया. स्थानीय लोगों ने मोहम्मद अकबर को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ मिलकर निष्क्रिय हो चुकी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकने में उनकी मदद करेंगे.