रायपुर। राज्यसभा निर्वाचन के दौरान मत सार्वजनिक करने के आरोप पर सफाई देते हुए कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया ने कहा है कि उन्होंने नियमों के तहत ही मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने अपना मत सार्वजनिक नहीं किया है.

बीजेपी के पोलिंग एजेंट शिवरतन शर्मा की शिकायत पर उन्होंने कहा कि उनकी शिकायत बेबुनियाद है.

इधर कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार लेखराम साहू ने उम्मीद जताई है कि राज्यसभा चुनाव का नतीजा उनके पक्ष में आएगा. लेखराम साहू ने कहा कि बीजेपी के कई विधायक ऐसे हैं, जो अपनी अंतरात्मा की आवाज पर मेरे समर्थन में वोट करेंगे. साहू ने कहा कि कांग्रेस ने जीत के इरादे से मुझे मैदान में उतारा है. पूरी रणनीति के तहत ही हम चुनावी मैदान में उतरे हैं.