अभिषेक सेमर, तखतपुर. जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है. जहां महिलाओं ने तखतपुर थाने आकर गांव के ही एक दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिलाओं ने बंधन माइक्रो फाइनेंस कंपनी की किश्त का भुगतान नहीं करने और कुल 6 लाख 72 हजार की ठगी किए जाने का आरोप दंपत्ति के ऊपर लगाया है. पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर दंपत्ति के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि, खम्हरिया निवासी कविता कौशिक पति ने खम्हरिया की अलग-अलग स्व सहायता समूह 25 महिलाओं के साथ तखतपुर थाने में आकर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि गांव के ही कृष्ण कुमार श्रीवास और उसकी पत्नी गायत्री श्रीवास ने मिलकर गांव की महिलाओं से माइक्रो फाइनेंस बैंक के लोन की किश्त की राशि को गबन कर लिया है. इस तरह समूह की महिलाओं से कुल 6 लाख 72 हजार की धोखाधड़ी की है. कविता कौशिक ने अपने आवेदन में बताया है कि विभिन्न स्व सहायता समूह से जुड़ी 40 से 50 महिलाओं ने अलग-अलग माइक्रो फाइनेंस से छोटे-छोटे ऋण लिए थे. इनमें से अधिकत्तर लोन कृष्ण कुमार और गायत्री के ही माध्यम से हुए थे.
इतना ही नहीं दोनों पति-पत्नी गांव की महिलाओं को कम राशि की आवश्यकता होने पर भी अधिक लोन निकलवाकर उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें पैसे देकर शेष राशि खुद रख लेते थे. महिलाओं को कहते थे कि जितनी राशि को तुम रखे हो उतने का किश्त तुम पटाओ. जो राशि हम रखे हैं उसकी किश्त हम पटाएंगे. महिलाएं अपने हिस्से की किश्त भी दोनों दंपत्ति के पास ही जमा करने लगे. लेकिन दोनों पति-पत्नी 20 से 22 हफ्ते तक कुछ महिलाओं की किश्त जमा की उसके बाद महिलाओं की किश्त की राशि को बैंक में जमा ना कराकर खुद रखने लगे.
दरअसल, महिलाओं को इसकी जानकारी तब हुई जब बैंक के कर्मचारी लोन की रिकवरी के लिए परेशान करने लगे. जब बैंक वाले घर आकर तकादा करने लगे तो महिलाएं कृष्ण कुमार और गायत्री के पास जाकर पूछे तो दोनों ने 1 जुलाई तक 6 लाख 72 हजार बैंक में जमा कर देने का लिखित आश्वासन दिया. लेकिन 15 से 20 दिन बीत जाने के बाद भी जब उन्होंने पैसे जमा नहीं कराए और बैंक वाले आधी रात भी घर आने लगे तो आखिर में थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.
थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि खम्हरिया की 25 महिलाओं के साथ कविता कौशिक ने कृष्ण कुमार श्रीवास और गायत्री श्रीवास के विरुद्ध पैसों की धोखाधड़ी की रिपोर्ट लिखाई है. मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक