राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। भारत की 15वें राष्ट्रपति के रूप में द्रौपदी मुर्मू को चुन लिया गया है. मध्यप्रदेश में क्रॉस वोटिंग भी हुई है. क्रॉस वोटिंग पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश से द्रौपदी मुर्मूजी को बीजेपी के अतिरिक्त भी वोट मिले हैं. मैं बीजेपी के अतिरिक्त अन्य दलों के उन सभी विधायक साथियों को धन्यवाद कहता हूं. उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर द्रौपदी मुर्मूजी को राष्ट्रपति बनाने के लिए वोट किया है. उनको हृदय से धन्यवाद.
19 विधायक ने एनडीए का दिया साथ- वीडी शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मुर्मूजी का ऐतिहासिक निर्णय हुआ है. मोदी जी ने सबका साथ सबका विकास मंत्र दिया है. क्रॉस वोटिंग को लेकर कहा कि कमलनाथ और दिग्विजयसिंह का आदिवासी विरोधी चेहरा सामने आया है. मध्यप्रदेश के 19 विधायक ने एनडीए का साथ दिया है. ऐतिहासिक निर्णय में सहभागिता निभाई है. ऐसे 19 विधायक विजनरी हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ बताएं कि वो आदिवासी विरोधी नहीं हैं. तो फिर क्या उन्होंने भी मुर्मूजी को वोट किया है.
कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए- नरोत्तम
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की अब नाक चली गई है. कमलनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. मैं किसी लोटस का सूत्रधार नहीं हूं. कांग्रेस टूट रही है. कांग्रेस में भगदड़ के हालात हैं. पहले विधायक टूटे तो कांग्रेस की सत्ता चली गई. दूसरी बार टूटे तो साख चली गई. अब नाक चली गई. कांग्रेस की चूलें हिल रही हैं. कांग्रेस विधायकों ने तय कर दिया कि कांग्रेस जनजातीय विरोधी है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मतदान से पहले विधायकों के ईमान पर सवाल उठाया था. कमलनाथ ने विधायकों को बिकाऊ बता दिया था. मैंने कमलनाथ-दिग्विजय सिंह से अपील की थी. मुर्मूजी को वोट देने की अपील की थी. उन्होंने बात नहीं मानी तो विधायकों ने मान ली.
कमलनाथ जी देखते जाइए आपके साथ और क्या-क्या होने वाला है- बीजेपी
क्रॉस वोटिंग पर बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर का कहना है कि कांग्रेस विधायकों ने अंतरात्मा की आवाज सुनी है. एक समय इंदिरा गांधीजी ने भी आह्वान किया था. अंतरात्मा की आवाज का आह्वान किया था. कांग्रेस ने अनुसूचित जाति- जनजाति का कभी भला नहीं किया. यह बात कांग्रेस विधायक जानते हैं. विधायकों ने कमलनाथ के उस जहाज से छलांग लगाई है. जिसमें रोज नए-नए छेद हो रहे हैं. कांग्रेस में पार्टी की प्रतिभाओं का दमन हो रहा है.
यह सब बातें बैठक में उठी थीं- पीसी शर्मा
मप्र में क्रॉस वोटिंग को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि यह सब बातें बैठक में उठी थीं. जब बैठक हुई थी उस समय बातें हुईं थीं. कांग्रेस पार्टी समीक्षा करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक