संदीप शर्मा, विदिशा। वर्तमान समय में सेल्फी का क्रेज युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। आजकल के युवा कुछ अलग तरह की सेल्फी लेने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं। इसी चक्कर में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, फिर भी खुद को खतरे में डालने से युवा पीढ़ी पीछे नहीं हटी। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के विदिशा से आया है, जहां दो युवतियां जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पर सेल्फी ली।
रेलवे ट्रैक पर अक्सर कई घटनाएं सेल्फी लेने और एक्शन वीडियो बनाने के दौरान घट चुकी हैं। इन मामलों में ज्यादातर लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। फिर भी यंगस्टर्स जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते है। विदिशा शहर में रेलवे ट्रैक पर दो युवतियां सेल्फी लेते कैमरे में कैद हुई हैं। इसको लेकर डीआरएम भोपाल ने विदिशा कलेक्टर से बात कर सख्ती बरतने को कहा है।
दरअसल, मामला बुधवार का है। लेकिन इनका वीडियो आज ही वायरल हुआ है। VIDEO में ओवर ब्रिज के नीचे तीसरी लाइन पर दो युवतियां पटरी पर बैठकर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। वीडियो को भोपाल रेल मंडल सलाहकार समिति सदस्य कमलेश सेन को भेजा गया। उन्होंने डीआरएम को यह वीडियो भेजा। जिस समय यह वीडियो उन्हें भेजा गया, उस समय डीआरएम विदिशा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ को पटरियों के आसपास सख्त निगरानी रखने और ऐसा करने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने कलेक्टर से भी फोन पर बात कर इस मामले में स्थानीय पुलिस से और अपने स्तर पर सहयोग करने की बात कही।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक