दिल्ली. पोर्न और पोर्न स्टार ऐसा शब्द है, जिसका ख्याल दिमाग में आते ही ऐसी दुनिया की तस्वीर जेहन में उतरती है जिसके बारे में शायद ही किसी की राय अच्छी हो. आज भी पोर्न इंडस्ट्री औऱ इसमें काम करने वाले लोगों को इज्जत की नजर से नहीं देखा जा सकता है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक ऐसी पोर्न स्टार ने अपना वजूद बनाया है जो है तो बेहद धार्मिक लेकिन बावजूद उसके भी इन्हें पोर्न इंडस्ट्री में काम करने में कोई गुरेज नहीं है.
पाकिस्तान की रहने वाली नादिया अली पाकिस्तान की पहली पोर्न स्टार हैं. ये दावा करती हैं कि ये हिजाब पहनकर पाकिस्तान के कल्चर को प्रमोट करने का काम कर रही हैं. वैसे हिजाब पहनकर पोर्न फिल्म बनाने वाली नादिया किस किस्म का कल्चर प्रमोट कर रही हैं ये तो वही बेहतर जानती होंगी.
आलम ये है कि पाकिस्तान ने इन पर बैन लगा रखा है. वैसे नादिया के विचार बड़े क्रांतिकारी हैं. इनका कहना है कि हिजाब को मुस्लिम महिलाओं के लिए बोझ समझा जाता है इसलिए मैं इसे पहनकर पोर्न मूवीज बनाती हूं. हिजाब पहनकर मैं किसी धर्म का प्रचार नहीं कर रही हूं बल्कि यह पाकिस्तान का कल्चर है.
अपने काम पर गर्व करते हुए नादिया कहती हैं मेरी मूवीज को खूब हिट्स मिलते हैं. इसलिए पाकिस्तान को तो मुझपर गर्व करना चाहिए.
वैसे नादिया के काम से उनके घरवाले और उनका देश बेहद परेशान है. हाल ये है कि कई कट्टरपंथियों ने उनको जान से मारने की धमकी तक दे दी है लेकिन नादिया इस सबसे बेखबर हैं और अपना काम कर रही हैं.