भुवनेश्वर : रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह सहदेव नायक की हत्या के मामले में अब तक मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि, योजनाबद्ध अपराध के मास्टरमाइंड को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, हालांकि पुलिस अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, भुवनेश्वर रसूलगढ़ फ्लाईओवर पर युवक की नृशंस हत्या के मामले में मास्टरमाइंड को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। मास्टरमाइंड की पहचान सुशांत नायक और अन्य के रूप में हुई है।
ड्रग तस्करी के सिलसिले में सहदेव की हत्या की योजना लंबे समय से बनाई जा रही थी। मंगलवार रात डुमडुमा में हत्या की योजना को अंजाम दिया गया। सभी आरोपी सुशांत नायक के घर पर एकत्र हुए। मौके पर ही फैसला लेने का फैसला किया गया।
पिछले बुधवार को सहदेव अपनी बेटी को स्कूल छोड़कर घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने रसूलगढ़ ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े तलवारों से उन पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए।
बाइक सवार बदमाशों के भागने के 12 घंटे के भीतर ही कमिश्नरेट पुलिस के दस्ते और मंचेश्वर थाना पुलिस ने नयागढ़ शारनकुल से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कल लिंगीपुर के पास दयानदी में तीनों आरोपियों के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। वहां उन्होंने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और अन्य सामान एक बोरे में भरकर दया नदी में फेंक दिया। जांच कर रही पुलिस टीम ने सीन रीक्रिएशन के दौरान सभी हथियार जब्त कर लिए हैं।
- कौन हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ लेने वाली हैं सात फेरे
- Magh Maas: किन चीजों का दान माघ माह में करना चाहिए और कहां…
- प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना : बिजली उपभोक्ताओं के लिए बनी वरदान, मुफ्त बिजली का उठा रहे हैं लाभ…
- सियासी पिच पर ‘क्लीन बोल्ड’ हुए Rinku Singh, सपा सांसद Priya Saroj से की सगाई! जल्द ही लेंगे 7 फेरे
- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, कसारे वन्य सिल्क मिल का करेंगे भ्रमण, जानिए पूरा कार्यक्रम