एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवती ने घरवालों को खाने में नींद की गोलियां देकर सुला दिया. जब घरवाले गहरी नींद में चले गए, तो युवती ने घर में रखे दो लाख रुपए और जेवरात ले गई. सुबह जागने पर घरवालों को मामले की जानकारी हो सकी. पिता ने बताया कि घटना 17 जुलाई की है. पिता ने आरोप लगाया कि परिवार को बेहोश करने के बाद बेटी रुपए और जेवरात लेकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई है.
पूरा मामला आगरा के आजमपाड़ा (शाहगंज) इलाके का है. मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती 17 जुलाई से लापता है. शाहगंज थाने में आजमपाड़ा निवासी दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने परिवार के सदस्यों को खाना परोसा था. खाना खाने के बाद कुछ देर बाद सभी गहरी नींद सो गए.
इसे भी पढ़ें – महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश
सुबह देर से आंख खुली. सिर भारी हो रहा था. बेटी घर में नहीं थी. घर में रखा कैश और जेवरात भी नहीं थे. बेटी को तलाशा मगर कोई सुराग नहीं मिला. बेटी को दानिश ले गया है. सहवान और सोहिल आरोपित दानिश के साथी हैं. उसकी मदद कर रहे हैं. दोनों को पता है कि बेटी कहां है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक और युवती की तलाश की जा रही है. जल्द ही पकड़ लिया जाएगा
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक