शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में बाहरी चोर गैंग के हौंसले बुलंद हैं. शातिर चोर शहर के आउटर कॉलोनियों के सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं. चोरों ने सरोना के अरिहंत नगर निवासी वी आर पटनायक के घर चोरों ने धावा बोला. शातिर चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर की अलमारी काटकर 120 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया है. चोरी हुए जेवरात की कीमत करीबन 6 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है. हालांकि CCTV में चोरी की वारदात कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, अरिहंत नगर निवासी मकान नंबर 81 में शातिर चोरों ने धावा बोला है. दरअसल, बीते दिनों प्रार्थी वी आर पटनायक अपने घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर अपने परिवार के पास हैदराबाद चले गया था. इस दौरान करीबन 4-5 नकाबपोश शातिर चोर सूना मकान देख उसे अपना निशाना बनाया. जिसके बाद प्रार्थी के घर वापस पहुंचते ही पूरे घटना की जानकारी मिली. घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखने पर अलमारी और अन्य सामान बिखरे हुए थे. जिसमें अलमारी में रखे, सोने का हार 1 नग, नैक्लेस 2 नग, ब्रेस्लेट 1 नग, चैन 1 नग, अंगूठी 3 नग, कान का झुमका 1 जोड़ी और चांदी का सामान पूजा थाली 1 नग, कटोरी 2 नग, चम्मच 1 नग, घण्टी 1 नग ले उड़े. चोरी हुए सामान की कुल कीमत 6 लाख से अधिक आंकी जा रही है.
वहीं शातिर चोरों की पूरी वारदात सामने के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहें है. शातिरों के कपड़े से आशंकाएं जताई जा रही है, कि चोरों का गिरोह बाहर से आया है. ऐसे ही गिरोह शहरी और ग्रामीण इलाकों के घरों को अपना निशाना बनाते है.
आमानाका थाना पुलिस ने बताया कि अरिहंत सोसाईटी निवासी वी.आर पटनायक के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द अरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
देखें वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक