रमेश सिन्हा, पिथौरा. उल्टी दस्त से केसरपुर में करीब पूरा गांव पीड़ित हो गया है. इनमे 13 बच्चों सहित कुल 39 मरीजों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं डायरिया से पीड़ित 37 वर्षीय महिला और एक 4 साल की मासूम ने निजी चिकित्सक के इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. जिसके बाद जिले के कलेक्टर मरीजों का हाल-चाल जानने पहुंचे. साथ ही एसडीएम और तहसीलदार ने भी गांव का दौरा किया.
पिथौरा विकासखण्ड के ग्राम केसरपुर सहित कंचन पूर उल्टी दस्त से करीब पूरा ग्राम पीड़ित हो गया है. इनमे 13 बच्चों सहित कुल 39 मरीजों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया था. महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर आज पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र मे उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की हाल चाल जानने पहुंचे. जहां मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर क्षीर सागर पिथौरा ब्लॉक के ग्राम कंचनपुर भी पहुंचे थे. जहां स्वास्थ विभाग द्वारा लगाए गए कैम्प का निरीक्षण किया. साथ ही साथ स्वास्थ्य टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बता दें कि, पिथौरा सरकारी अस्पताल में अभी भी 29 मरीज उल्टी दस्त के मरीजों का उपचार चल रहा है. वहीं ग्राम कंचनपुर में अब तक 14 मरीजों की जांच पड़ताल कर इलाज किया जा रहा है. गांव मे स्थानीय स्तर में स्वास्थ्य विभाग की 6 लोगों की टीम गठित कर नजर स्वास्थ्य विभाग बनाई हुई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक