पवन दुर्गम, बीजापुर. पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले की घटना के बाद हड़कंप मच गया है. यह हमला सहायक आरक्षक पर किया गया है. आरक्षक का नाम महेश मंडावी है, जो कि मिरतुर थाने में पदस्थ है.
बताया जा रहा है आरक्षक महेश मंडावी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में मंडावी को गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद मंडावी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बीजापुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि यह आरक्षक पिछले 8 महीने से थाने से अनुपस्थित था. साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक हमलावर का पता नहीं चल सका है. गर्ग ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि आरक्षक पर हमला करने वाले नक्सली थे या फिर कोई और.
बहरहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.