ओलंपिक पदक विजेता और मुक्केबाज Lovlina Borgohain ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है, जिसके बाद से खेल जगत में हड़कंप मचा हुआ है. Lovlina Borgohain ने इस पोस्ट में कुछ लोगों पर आरोप लगाया है. जिसपर मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने संज्ञान लिया है. खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय के अलावा कॉमनवेल्थ फेडरेशन ने इस पूरे मामले की जांच कर रहा है.
Lovlina Borgohain के इस ट्वीट के बाद खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, “हमने भारतीय ओलंपिक संघ से लवलीना बोरगोहेन के कोच की मान्यता की तत्काल व्यवस्था करने का आग्रह किया है.”
इसे भी पढ़ें – BILASPUR CRIME NEWS : बार में एंट्री नहीं मिली तो रईसजादों ने पब में मचाया बवाल, बीयर बॉटल से कर दी कर्मचारियों की पिटाई …
‘मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा’
वहीं, असम ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी Lakshya Konwar का मानना है कि इस पूरे मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि ओलंपिक मेडल विजेता Lovlina Borgohain ने बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज मैं बहुत दुख के साथ कह रही हूं कि मेरे साथ बहुत हैरेसमेंट हो रहा है.
‘मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कम्पीटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं’
Lovlina Borgohain ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि हर बार मेरे कोच जिन्होंने मुझे ओलंपिक में मेडल लाने में मदद की, उन्हें बार-बार हटा कर मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस और कम्पीटिशन में हमेशा हैरेसमेंट करते हैं.
गौरतलब है कि भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने 2018 के विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप और 2019 के विश्व महिला मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसके बाद उन्होने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक