भोपाल। दो महीने पहले इंदौर में हुए डीपीएस स्कूल बस हादसे के कारण जिस आरटीओ को हटाया गया था, बीजेपी सरकार ने अब उसी आरटीओ को दो-दो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी। यह वही बस हादसा है, जिसके बाद सांत्वना देने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मृत बच्चों के परिजनों ने गुस्से का इजहार कर लौटा दिया था।
लेकिन, इस हादसे की दर्दनाक यादें लोग अभी भूले भी नहीं हैं कि सरकार ने एक आदेश जारी कर इंदौर के पूर्व आरटीओ एम पी सिंह को भोपाल संभाग का प्रभारी उपयुक्त बनाते हुए उज्जैन संभाग का अतिरिक्त प्रभार भी दे दिया।
डीपीएस बस हादसे में परिवहन विभाग की घोर लापरवाही सामने आई थी। इस कारण संभ्रात घरों के 5 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। घटना की इंदौर में तीखी प्रतिक्रिया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था। आनन फानन में आरटीओ एम पी सिंह को हटाकर भोपाल कार्यलय में अटैच कर दिया गया था। इसी अफसर पर सरकार की इतनी जल्दी मेहरबानी लोगों को हैरान कर रही है और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.