हेमंत शर्मा,इंदौर। नशे की तस्करी के लिए तस्कर नए-नए तरकीब निकालते रहते हैं. जिससे वो पुलिस से बच सके, लेकिन कहते हैं न कि कानून के हाथ लंबे होते हैं. अपराधी को कहीं भी हो उसे ढूंढ ही निकालते हैं. ठीक ऐसा ही मप्र के इंदौर में देखने को मिला. एक पिकअप में ट्रांसफार्मर के अंदर भरकर गांजे की तस्करी की जा रही थी. जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है.
सरकारी जमीन घोटाला: 3 तत्कालीन तहसीलदार और 4 पटवारियों पर FIR दर्ज, EOW ने की कार्रवाई
दरअसल केंद्रीय एनसीबी नारकोटिक्स विंग ने यह कार्रवाई की है. उज्जैन के पास एक पिकअप पकड़ा है. जिसमें ट्रांसफार्मर के अंदर गांजा छुपा कर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से ट्रांफार्मर के अंदर 260 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. पुलिस ने पिकअप को भी जब्त कर लिया है.
बताया जा रहा है कि पिकअप में से गांजा भरकर मंदसौर से इंदौर लाया जा रहा था. जिसकी सूचना एनसीबी को मिली थी. जिसके बाद टीम तैयार कर नाकेबंदी की गई. सफेद कलर की पिकअप को रोका गया. उसकी तलाशी ली गई. जिसमें नए ट्रांसफार्मर रखे हुए थे. उसके अंदर खोलकर देखा गया तो बड़ी मात्रा में गांजा मिला. पुलिस गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की तफ्तीश जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक