शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जिले की बरही तहसील में करोड़ों की सरकारी जमीन की हेराफेरी के खेल में ईओडब्ल्यू ने जांच के बाद तत्कालीन 3 तहसीलदार और 4 तत्कालीन पटवारियों पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही ईओडब्ल्यू ने टॉप ग्रेन मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि रमेश सिंह को भी आरोपी बनाया है।

Exclusive: MP में कलेक्टर्स-एसपी पर गिरेगी गाज, 28 जुलाई के बाद होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदले जाएंगे कई विभागों के अधिकारी, सीएम ने बुलाई बैठक

दरअसल, कटनी जिले की बरही तहसील अंतर्गत कुठिया, करौंदी, महगवां और गढौहा में तत्कालीन तहसीलदार और पटवारियों ने कलेक्टर से बिना अनुमति लिए 54 एकड़ सरकारी जमीन को टॉप ग्रेन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटिड के नाम पर नामातरण कर दिया था। जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू से की गई। शिकायत मिलने पर उप निरीक्षक फरजाना फरवीन से कराई गई।

हमीदिया अस्पताल से रेमडेसिविर चोरी केस में पुलिस का बड़ा खुलासा: इंजेक्शन की चोरी नहीं हुई, मामले में होगी खात्मे की कार्रवाई

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर तत्कालीन तहसीलदार, एसके गर्ग, जीपी अग्रवाल, आरपी द्विवेदी और तत्कालीन तहसीलदार और पटवारी नत्थूलाल रावत, संतोष दुबे, संतोष दुबे सीनियर और सुखदेव सिंह भवेदी पर भ्रष्टाचार अधिनियम समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। ईओडब्ल्यू ने टॉप ग्रेन मैनेजमेंट कंपनी के प्रतिनिधि रमेश सिंह को भी आरोपी बनाया है।

दोस्त बने दुश्मन: मामूली विवाद में पत्थर से कुचलकर कर उतार दिया मौत के घाट, इधर विजय जुलूस के दौरान दो पक्षों में विवाद, 7 घायल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus