निशा मसीह,रायगढ़. निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस को लेकर अब प्रशासन सख्ती के मूड़ में है. इसे लेकर विभाग की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश जारी किय गये हैं. जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूल छात्रों से वसूलने वाली फीस और स्कूलों में मुहैया कराई जा रही सुविधा की जानकारी दें. इसके अलावा यह जानकारी स्कूल में बैठक कर पालकों को भी देने को कहा गया है.
छत्तीसगढ़ में अब निजी स्कूलों में गरीब बच्चों से ली जाने वाली फीस में मनमानी पर रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है. निजी स्कूलों में मनमानी फीस ली जाती थी.जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग को नहीं दी जाती थी लेकिन इस बार रायगढ़ जिले में शिक्षा विभाग निजी स्कूलो में हर साल बढ़ने वाली फीस की पूरी जानकारी प्रबन्धन से लेगा. साथ उनसे इस बात की जानकारी भी ली जाएगी कि स्कूल में क्या नई सुविधा बढ़ाई जा रही हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य ने बताया कि इस साल निजी स्कूलों को इस बात को लेकर पहले से ही बता दिया गया है. साथ ही उन्होंने निजी स्कूल संचालकों को पालकों की बैठक बुलाकर बढ़ी हुई फीस और स्कूल में दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी देने को कहा है.