रायपुर. एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई की बात सामने आ रही है. एसीबी ने आज छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कार्पोरेशन के महाप्रबंधक तकनीकी एवं उपमहाप्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल विरेन्द्र जैन को 1 लाख 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि दवा व उपकरण के 2 करोड़ का बकाया भुगतान के एवज में विरेन्द्र जैन रिश्वत ले रहा था. प्रार्थी आकाश मिश्रा के शिकायत पर धमतरी रोड स्थित कलर्स मॉल के पास आरोपी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया है. एसीबी मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट चुकी है.